कॉल आने पर फोटो कैसे लगाएं

कॉल आने पर फोटो कैसे लगाएं: दोस्तों क्या आप जानते है कि आप के फोन पर कोई कॉल आने पर आप कॉलर स्क्रीन (Caller Screen) पर अपना या किसी और का फोटो भी लगा सकते है।

तो अपने फोन की इस नई स्क्रीन से अपने दोस्तों को चौंकाइए और उन्हें कुछ नया दिखाइए।

तो आइए जानते है अपने फोन पर कॉल आने पर फोटो लगाने का तरीका।

आपको सबसे पहले एक ऐप डाउनलोड करना होगा।

कॉल आने पर फोटो कैसे लगाएं

कॉल आने पर फोटो कैसे लगाएं

My photo phone dialer – Phone Dialer – Contacts

रेटिंग: 4.2*

स्पेस: 6.3 MB

डाउनलोड: 10M+

  • ऐप डाउनलोड करने के बाद स्क्रीन पर डबल टैप कीजिए।
  • स्क्रीन पर जो भी ऑप्शन आए जैसे (Custom Background here/ Click To Answer Call/ Decline Call) उन पर क्लिक कीजिए।
  • सभी ऑप्शनस पर क्लिक करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर यह ऐप ओपन हो जाएगा।
  •  फिर आपको स्क्रीन पर (Arrow) पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको कॉलर (Caller) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद राइट साइड पर नीचे बने आइकन (Icon) पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको बैकग्राउंड (Background) पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद पिक इमेज (Pick Image) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद गैलरी (Gallery) को सेलेक्ट (Select) कीजिए।
  • जो भी परमिशन मांगी है उसे अलाउ (Allow) कर दीजिए।
  • अब आप जो भी फोटो कॉलर स्क्रीन पर लगाना चाहते है, उस फोटो को सेलेक्ट करके क्रॉप (Crop) कर लीजिए।
  • फिर इसे सेट कीजिए और अप्लाई (Apply) पर क्लिक कीजिए।

तो लीजिए लग गई आपके कॉलर स्क्रीन पर आपकी मनचाही फोटो।

यदि आपको कॉल आने पर फोटो कैसे लगाएं ये लेख पसंद आया तो अपने दोस्तो को शेर करे कमेंट करे।

विडियो देखे: कॉल आने पर फोटो कैसे लगाएं

Leave a Reply