Split Screen App Download For Android: दोस्तों इस आर्टिकल में हम Split Screen App For Android यानी कि Split Screen Shortcut के बारे में जानकारी दूँगा जिस की सहयता से आप मोबाइल डिस्प्ले पर एक साथ दो एप्लिकेशन को use कर सकते हैं।
Split Screen Lunacher App को कहा से डाउनलोड करें?
दोस्तों अगर आप वीडियो के माध्यम से देखने चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं और एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए “DOWNLOAD NOW” बटन पर क्लिक करना हैं।
Follow These Steps:
स्टेप 1. एप्लिकेशन को ओपन करें नीचे Create Shortcut पर क्लिक करें तो एक pop up स्क्रीन ओपन होगी यहाँ आप Shortcut का कोई नाम भी दे सकते हैं इस के बाद Top App के सामने + के निशान पर क्लिक करें और अपनी पसंद के मुताबिक एप्लिकेशन को सिलेक्ट करें इस के बाद Bottom App के सामने + के निशान पर क्लिक करें और दूसरी एप्लिकेशन को सेलेक्ट करें, अब नीचे save के बटन पर क्लिक कर के सेव करें दे, इस के बाद एक नया pop up window ओपन होगा यहाँ ADD पर क्लिक करें तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक शॉर्टकट add हो जाएगा।
स्टेप 2. पहली बार जब इस icon पर क्लिक करेगें तो एक pop up window आ जाएगा यहाँ Enable पर क्लिक करें और इस एप्लिकेशन को Accessibility permission ऑन करें इस के बाद back आये अब इस शॉर्टकट Icon पर क्लिक करें तो split screen ओपन हो जाएगी।
दोस्तों अगर आपको ये जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद।
WATCH VIDEO:-Split Screen App Download For Android 2019