Table of Contents
Proximity Sensor Apps
Proximity Lock/Unlock एप्लीकेशन की सहयता से आप मोबाइल के Sensor पर 5 ट्रिक्स को लागू कर सकते हैं Proximity Lock/Unlock एप्लीकेशन को Play Store पर 100k+ बार डाउनलोड किया गया हैं।
Proximity Lock/Unlock एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करें?
अगर आप वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं के Proximity Lock/Unlock एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं और Proximity Lock/Unlock एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
Follow These Steps
स्टेप 1. एप्लीकेशन ओपन करना हैं सभी Permission को Allow करना हैं अगर आप सही प्रकार से Permission को ऑन नहीं करेगे तो ये एप्लीकेशन आपके मोबाइल में नहीं चलेगी, इस एप्लीकेशन को Recent Apps से Clear नहीं करना हैं यदि आप इस एप्लीकेशन को Recent Apps से Clear करेगें तो ये एप्लीकेशन काम नहीं करेगी, एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको यहाँ 5 सेटिंग्स मिलेगी।
स्टेप 2. पहली सेटिंग का नाम Screen Unlock हैं इस सेटिंग को सेट करने के बाद होम बटन दबा कर होम स्क्रीन पर आना हैं अब आप मोबाइल पावर बटन दबा कर मोबाइल को लॉक करें और Unlock करने के लिए आपको मोबाइल सेन्सर पर से एक बार हाथ लेकर जाना हैं तो मोबाइल Unlock हो जायेगा।
स्टेप 3. दूसरी सेटिंग का नाम Screen Lock हैं इस सेटिंग को सेट करने के बाद होम बटन दबा कर होम स्क्रीन पर आना हैं अब अपने हाथ हो मोबाइल सेन्सर पर से लाक जायेगे तो मोबाइल लॉक हो जायेगा।
स्टेप 4. तीसरी सेटिंग का नाम Lock/Unlock है इस सेटिंग को सेट करने के बाद होम बटन दबा कर होम स्क्रीन पर आना हैं अब आप मोबाइल सेन्सर पर से हाथ लेकर जायेगे तो मोबाइल लॉक हो जायेगा और फिर हाथ मोबाइल सेन्सर पर से लेकर जायेगे तो मोबाइल Unlock हो जायेगा।
स्टेप 5. चौथी सेटिंग का नाम Pocket Proximity हैं इस सेटिंग को सेट करने के बाद होम बटन दबा कर होम स्क्रीन पर आना हैं अब आप मोबाइल को लॉक किए बिना अपने शर्ट के जेब में रखेगें तो मोबाइल Automatically लॉक हो जायेगा और जेब से बाहर निकलेंगे तो Automatically मोबाइल Unlock हो जायेगा।
स्टेप 6. पांचवी सेटिंग का नाम Pocket Accelerometer हैं इस सेटिंग को सेट करने के बाद होम बटन दबा कर होम स्क्रीन पर आना हैं अब आप मोबाइल को लॉक किए बिना अपने पैंट के जेब में रखेगें तो मोबाइल Automatically लॉक हो जायेगा और पैंट के जेब से बाहर निकलेंगे तो Automatically मोबाइल Unlock हो जायेगा, अगर आप इस एप्लीकेशन Uninstall करना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन में नीचे Uninstall का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर के एप्लीकेशन को डिलीट करना होगा यदि आप App Drow में इस एप्लीकेशन को डिलीट करेगे तो नहीं होगी।
Proximity Lock/Unlock App की जानकारी Social Media पर शेयर ज़रूर कीजिये इस एप्लीकेशन से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट ज़रूर कीजिये धन्यवाद।