Email id kaise banate hain: जीमेल गूगल की Web Based सर्विस हैं पूरी दुनिया के लोग Gmail का उपयोग कर रहे हैं यदि आपके पास एक स्मार्ट फोन हैं तो आपके पास एक Gmail Account होना भी जरूरी हैं। आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे के फोन में Email ID कैसे बनाते हैं ये बहुत ही आसान हैं तो चलिए जानते हैं Gmail Account Kaise Banaye.
Email ID आप फ्री में बना सकते हैं नीचे हमने Gmail Account Create करने के सेटअप दिए हैं आप उस की सहयता से Email id kaise banate hain कर सकते हैं।
Email id kaise banate hain
Follow These Steps:
Steps 1. किसी भी Browser को ओपन करे और Google Home Page को Desktop site पर ओपन करें और उपर दाय तरफ में जीमेल पर क्लिक करें इस के बाद Create an Account पर क्लिक करें।
Steps 2. अब एक नया पेज ओपन होगा यहाँ first name और last name लेखे।
Steps 3. Username में अपना user name लिखे और choose करें आपका Gmail, Email आपके user name के साथ @gmail.com होगा, जैसे आपका नाम sameer हैं तो आपका Gmail address sameer@gmail.com होगा।
Steps 4. अब Gmail account का पासवर्ड सेट करना होगा पहले Password box में पासवर्ड लिखे इस के बाद Confirm box में भी सेम पासवर्ड लिखे।
आपकी Gmail id का पासवर्ड ऐसा सेट करें जिसे कोई अंदाजा ना लगा पाए। आप Enhanced Security के लिए बाद में Two Factor Authentication को अपने Gmail account के लिए enable कर सकते हैं।
Steps 5. अब आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Steps 6. अब यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर Verify करना होगा पहले अपनी country सेट करें इस के बाद अपना मोबाइल नंबर लिखे और अपने मोबाइल नंबर को Verify कराए।
Steps 7. अब आपको यहाँ recovery email address लिखना हैं यदि आपके पास कोई email id नहीं हैं तो इस ऑप्शन को आप छोड़ भी सकते हैं।
Steps 8. अब आपको अपनी जन्म तारीख की जानकारी सेट करना होगा और अपना gender भी सेट करना होगा के आप मर्द हो या औरत ये जानकारी सेट करने के बाद Next पर क्लिक करें।
Steps 9. Next पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा यहाँ आप Privacy and terms को पाढ़े और I agree पर क्लिक करें अब process complete होने के बाद आपका Gmail Account बन जाएगा।
Steps 10. आप अपने Gmail Account को Web, Android, या किसी भी Device पर Email send और receive करने के लिए ओपन कर सकते हैं। आप इस Gmail Account से Google Play Store और YouTube पर sing in कर सकते हैं।
- ये भी पढ़े: Instagram id kaise banate hain
दोस्तों यदि आपको ये Email id kaise banate hain ये जानकारी पसंद आई और आपके काम की हैं तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों को whatsapp और facebook पर शेयर जरूर करें इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद।