Phone Camera Ko Block Kaise Karte Hai?

Phone Camera Ko Block Kaise Karte Hai: हैलो दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा कैसे फोन कैमरा को ब्लॉक करते हैं यदि कोई व्यक्ति आपके फोन का कैमरा ओपन करेगा तो उसे ये ही लगेगा की कैमरा खराब हो गया हैं। यदि आप किसी दोस्त के फोन में ये ट्रिक को लगाते हैं तो उसे भी ऐसा ही लगेगा के फोन का कैमरा खराब हो गया हैं।

Phone Camera Block Kare

दोस्तों इस ट्रिक को use करने के लिए एक छोटी सी एप्लिकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत होगी इस का नाम Camera Blocker & Guard With Anti Spyware हैं। play store पर इस app के 100k+ downloads हैं और रेटिंग 4.4 की मिली हैं।

Camera Blocker App को कैसे use करते हैं?

यदि आप वीडियो के माध्यम से देखने चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं और App Download Link नीचे दिए गए Install Now बटन पर क्लिक करें।

WATCH VIDEO:- Mobile Camera Ko Block Kaise Karte Hai?

 

Follow These Steps:

स्टेप 1. सबसे पहले application को ओपन करें skip पर क्लिक करें इस के बाद Camera Unprotected की सेटिंग को ऑन करें और सभी permission को allow करें, अब आपके मोबाइल का कैमरा ब्लॉक हो गया हैं। unblock करने के लिए Camera Unprotected की सेटिंग को ऑफ करें।

स्टेप 2. इस application को Uninstall करने के लिए उपर 3 लाइन पर क्लिक करें यहाँ आपको Uninstall पर क्लिक करें और App को delete करें।

Download

दोस्तों अगर आपको ये जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट।

 

Leave a Reply