Mobile Tricks: हैलो दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे एक और नई पोस्ट में आज मैं आपको मोबाइल की बहुत ही महत्वपूर्ण ट्रिक के बारे में जानकारी दूँगा जिस की सहयता से आप मोबाइल में कुछ भी देखेंगे, कुछ भी करेगे तो किसी को पता नहीं चलेगा, एक बार मोबाइल को हीलाएगें तो मोबाइल स्क्रीन बदल जाएगी।
Table of Contents
Mobile Tricks in Hindi 2021
इस ट्रिक की use करने के लिए एक Android App Download करना होगा इस का नाम Touch Protector (the best of Touch Disabling apps) हैं। play store पर इस app के 500K+ Downloads हैं और रेटिंग 4.1 की मिली हैं। नीचे दिए गए DOWNLOAD बटन पर क्लिक करें के app install करें।
App use कैसे करें?
दोस्तों यदि वीडियो के माध्यम से देखने चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं।
Follow These Steps:
स्टेप 1. सबसे पहले application को ओपन करें सभी permission को allow करें इस के बाद Shake पर क्लिक करें और Shake Locking की सेटिंग को ऑन करें।
स्टेप 2. अब Lock Design पर क्लिक करें इस के बाद Custom lock design पर क्लिक करें और यहाँ Add पर क्लिक करें, यहाँ आपको को भी फोटो या स्क्रीन शॉट सेट करना होगा और उसकी opacity को 100% पर सेट करना हैं।
स्टेप 3. अब अगर आप मोबाइल को एक बार हीलाएगें तो मोबाइल की स्क्रीन बदल जाएगी और लॉक हो जाएगी, Unlock करने के लिए Volume Up बटन को एक बार दबाना होगा तो स्क्रीन पहले की तरह हो जाएगी।
दोस्तों अगर आपको ये जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook पर शेयर जरूर करें इस App से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद।
WATCH VIDEO:- Mobile Tricks – Ek Click Me Mobile Screen Change Ho Jayegi