Instagram Par Id Kaise Banaye in Hindi: ये जानने से पहले हम ये जान लेते हैं के Instagram क्या हैं? Instagram पर आईडी कैसे बनाते हैं। दोस्तों आज की ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली हैं। यदि आप इन्टरनेट पर ऐक्टिव रहते हैं तो अपने इंस्टाग्राम का नाम जरुर सुना होगा।
Instagram एक ऐसा ऐप हैं जिस को युज़ कर के आप अपने फोटो, वीडियो अपने followers के साथ शेयर कर सकते हैं। Instagram का काम यही हैं के जो लोग खुद के फोटो और वीडियो ऑनलाइन अपने दोस्तों और followers के साथ शेयर करना चाहते वो Instagram App को युज़ कर के ये काम कर सकते हैं।
● ये भी पढ़े: फोन मे जीमेल आईडी कैसे बनाए?
Instagram में आपको बहुत सारे फीचर मिलते हैं। आप Instagram को Computer या Laptop में भी युज़ कर सकते हैं instagram.com पर जा कर। Instagram Facebook का ही एक product हैं यानी की Facebook का मालिक ही instagram का मालिक हैं तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा के Instagram क्या हैं तो चलये देखते हैं Instagram पर id कैसे बनाते हैं।
Instagram Par Id Kaise Banaye in Hindi?
Instagram पर आईडी बनाने के लिए सब से पहले Play Store पर से Instagram App Install करना होगा। आप चाहो तो अपने Laptop या Computer पर Instagram की id बना सकते हैं लेकिन मैं आपको Mobile me Instagram id kaise banaye बताऊँगा क्यू के Instagram मोबाइल में ही चलाने में मज़ा आता हैं।
● सबसे पहले Instagram ऐप को ओपन करें Sing up with Email address or phone number पर क्लिक करें इस के बाद Email ये फोन नंबर में से कोई भी एक ऑप्शन को चुनें तो मैं Email को सिलेक्ट करता हूं यहाँ अपना Email ID टाइप करना हैं इस के बाद Next पर क्लिक करना हैं।
● अब आपको अपना नाम और पासवर्ड टाइप करना हैं और Continue पर क्लिक करना हैं।
● अब आपको अपनी जन्म तारीख सेट करना हैं और Next पर क्लिक करना हैं और फिर Next पर क्लिक करना हैं।
● हो सकता हैं इन सभी स्टेप के बीच कुछ और स्टेप आए तो आपको इन्हें skip कर देना हैं तो आपका Instagram account बन जाएगा यानी कि आपकी Instagram आईडी बन जाएगी।
● अब दोस्तों आपको सब सेटअप करना होगा जैसे के प्रोफाइल सेट करना ये सब आसान हैं आप खुद कर सकते हैं।
दोस्तों मुझे उम्मीद हैं आपको Instagram Par Id Kaise Banaye ये जानकारी बहुत पसंद आई होगी इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों को whatsapp और facebook पर शेयर जरूर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद।
Nice post bhai