WhatsApp में कोई भी ऐसा फीचर नहीं होता जिस की सहायता WhatsApp single tick show हो जैसे ही फोन में नेट ऑन होता हैं और कोई व्यक्ति WhatsApp पर मैसेज करता हैं तो उसे डबल tick show हो जाता हैं जिस वजह से सामने वाले को पता चल जाता हैं के हम ऑनलाइन हैं।
ये भी पढ़े: WhatsApp में लिखने को स्टाइल कैसे बदले
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे 24 घंटे online होते हुए सभी लोगो को offline कैसे दिखे आपके फोन में नेट ऑन रहेगा लेकिन Whatsapp में नेट चलेगा नहीं यानि के आप WhatsApp पर internet को Lock – Block कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति आपको मैसेज करेगा तो उसे डबल टिक नहीं दिखाई देगा सिंगल टिक दिखाई देगा। ये ट्रिक को यूज़ करने के लिए एक ऐप डाउनलोड करना होगा इस का नाम NetGuard – no-root firewall हैं।
Table of Contents
NetGuard ऐप कैसे यूज़ करें?
प्ले स्टोर में NetGuard ऐप के 1M+ downloads हैं और रेटिंग 4.3 की मिली हैं। ये 1.4MB का ऐप हैं नीचे दिए गए Download बटन पर क्लिक कर के ऐप डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप play store से भी NetGuard app download कर सकते हैं।
आप चाहे तो नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं कैसे NetGuard ऐप को यूज़ करते हैं।
WhatsApp Single Tick Tricks
Follow these steps:
स्टेप 1. NetGuard application ओपन करें सभी permission को allow करें तो ये ऐप ओपन हो जाएगी। यहांँ आपके फोन की सभी application आ जाएगी।
स्टेप 2. ऐप की होने स्क्रीन में उपर की सेटिंस ऑन करें Whatsapp के सामने WiFi और Mobile Data का icon होगा आपको दोनों पर क्लिक कर के नेट ब्लॉक कर देना हैं आप जो connection यूज कर रहे है उसे ब्लॉक कीजिए।
ये भी पढ़े: WhatsApp Tracker एंड्रॉयड ऐप
स्टेप 3. अब WhatsApp पर नेट ब्लॉक हो जाएगा कोई भी व्यक्ति आपको मैसेज करेगा तो WhatsApp में Single Tick दिखाई देगा। अब आप फोन में नेट यूज कर सकते हैं कोई भी व्यक्ति आपको WhatsApp पर मैसेज कर के परेशान नहीं करेगा।
दोस्तों यदि आपको ये जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को WhatsApp और Facebook पर शेयर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल ही तो कॉमेंट करें धन्यवाद।