How To Lock Phone Dialer For Android Phone

हैलो दोस्तों आज मैं आप सभी को बताऊँगा Phone Dialar को लॉक कैसे करते हैं। यदि आप चाहते हैं के कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल से किसी को भी कॉल नहीं कर पाए तो ये ट्रिक आपके लिए बेस्ट हैं। यदि बच्चें आपके मोबाइल से गलती से किसी को कॉल Dial कर देते हैं तो भी ये ट्रिक आपके लिए बेस्ट रहेगी।

Lock Phone Dialer For Android Phone

दोस्तों इस ट्रिक को use करने के लिए एक एप्लिकेशन को Install करना होगा इस का नाम Dail Locker हैं यदि आप इस एप्लिकेशन को Install करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Install Now बटन पर क्लिक करें के App Install करें।

Dail Locker App को कैसे use करते हैं?

यदि आप वीडियो के माध्यम से देखने चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं और आर्टिकल भी स्टेप बाइ स्टेप पाढ़ सकते हैं।

WATCH VIDEO:- How To Lock Phone Dialer For Android Phone

 

Follow These Steps:

स्टेप 1. सबसे पहले application को ओपन करें आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगे यहाँ आपको Settings पर क्लिक करना हैं यहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेगे।

स्टेप 2. Passward Protection की सेटिंग में Protected पर सेट करना हैं।

Phone dialar ko lock kaise kare

स्टेप 3. Alert Message और Taskbar Notification की सेटिंग को Default रहने देना हैं।

स्टेप 4. Fast Codes की सेटिंग में Dialer Lock Code सेट करना हैं यहाँ आप को एक नंबर सेट कर दीजिए जैसे के 5, अब यदि आप Dialer में 5 नंबर को dial करेगे तो Dialer lock हो जाएगा।

स्टेप 5. Unlock Code की सेटिंग में dial unlock code सेट करना हैं जैसे के 1010 नंबर dial करने के बाद Dialer Unlock हो जाएगा। अब इस app में सभी सेटिंग हो गई हैं।

download

दोस्तों अगर आपको ये जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद।

 

Leave a Reply