Google Indic Keyboard: दोस्तों आज में आप सभी को इस पोस्ट में Google Indic Keyboard for Android के बारे में जानकारी दूँगा। Google एक बहुत बड़ी कंपनी हैं Google जो भी एप्लीकेशन Develop करता हैं उस में कुछ खास फीचर होते हैं गूगल की सभी एप्लीकेशन यूनिक होती हैं।
Table of Contents
Hindi Typing Keyboard App for Android
आज कल कर कोई WhatsApp, Facebook, और Instagram पर चैटिंग करते हैं लेकिन बहुत सारे लोग हिंदी में चैट करना चाहते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता हैं के मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करते हैं तो आप मैं आप सभी को मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें बताऊँगा। इस Hindi Keyboard एप्लीकेशन की सहयता से आप मोबाइल में बोल कर टाइपिंग कर सकते हैं इस Keyboard एप्लीकेशन में बहुत सारी भाषा हैं।
Google Indic Keyboard App के महत्वपूर्ण फीचर
इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारी भाषा और बहुत सारे महत्वपूर्ण फीचर मिलते हैं यदि आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको इन फीचर के बारे में जानकारी होना चाहिए।
- इसे आप हिंदी टाइपिंग के साथ बोलकर भी हिंदी में लिख सकते है।
- इसमे आप बहुत सारी भाषाओं में टाइपिंग कर सकते है।
- इसमे आपको कई सारे कीबोर्ड डिजाइन मिलते है।
- इसमे अपने आप स्पेलिंग करेक्ट फीचर मिलता है।
- इसमे आपको ऑटो Suggestion वर्ड साथ साथ दिखाये जाते है।
- °इसमे आपको चैटिंग स्टिकर भी मिलते है।
- इसमे आप इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी में लिख सकते है।
- इसमे आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों के ऑप्शन दिए जाते है।
Google Indic Keyboard App का उपयोग कैसे करें?
स्टेप 1. सबसे पहले एप्लीकेशन को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड करें।
स्टेप 2. एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद Enable In Settings बटन पर क्लिक करना हैं तो एक नया पेज ओपन होगा यहाँ Google Indic Keyboard की सेटिंग को ऑन करना हैं।
स्टेप 3. इस के बाद Select Input Method बटन पर क्लिक करना हैं और यहाँ आपके मोबाइल में जितने भी Keyboard एप्लीकेशन होगे सभी आ जायेगे आपको यहाँ Google Indic Keyboard को सिलेक्ट करना हैं।
स्टेप 4. इस के बाद Set Permissions बटन पर क्लिक करना हैं और Permission को Allow करना हैं इस के बाद Accept पर क्लिक करना हैं और स्वीप करना हैं इस के बाद arrow पर क्लिक करना हैं इस के बाद Get Started पर क्लिक करना हैं तो Google Indic Keyboard आपके एंड्राइड मोबाइल पर Default Keyboard पर सेट हो जायेगा।
Facebook WhatsApp Par Hindi Typing Kaise Kare ?
अब आपको WhatsApp ओपन करना हैं और Keyboard ओपन करना हैं तो यहाँ आपको भाषा सेट करने के लिए बोलेगा अ या abc पर क्लिक करें अब आपको हिंदी टाइपिंग करना हैं तो अ पर क्लिक करना हैं तो Keyboard पर वर्ड तो इंग्लिश में होगे लेकिन आप टाइप करेगें तो वो हिंदी में टाइमिंग होगा। यदि आप वर्ड भी हिंदी करना चाहते हैं तो अ पर कुछ देर के लिए दबाना हैं तो यहाँ आपको लिखें का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं तो Keyboard में हिंदी वर्ड आ जाएगे।
Facebook, WhatsApp पर बोल कर हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
Keyboard के उपर एक Mic का निशान होगा उस पर क्लिक करना हैं यहाँ आप बोलोगें हिंदी में तो इंडियन इंग्लिश में टाइपिंग होगी यदि आप हिंदी भाषा में ही टाइपिंग चाहते हैं तो Mic पर क्लिक कर के यहाँ सेटिंग्स का निशान मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं इस के बाद Language पर क्लिक करना हैं तो यहाँ बहुत सारी भाषा आ जाएगी।
सब से पहले यहाँ English (India) भाषा सेट होगी आपको उसे उन टिक करना हैं और नीचे हिंदी (भारत) पर सेट करना हैं और नीचे save पर क्लिक करना इस के बाद आप mic के निशान पर क्लिक कर के हिंदी में बोलोगें तो टाइपिंग भी हिंदी में ही होगी।
ये पोस्ट आपको कैसे लगा मुझे कॉमेंट कर के ज़रूर बताये इस एप्लीकेशन की जानकारी अपने सभी दोस्तों को whatsapp और facebook पर शेयर ज़रूर करें धन्यवाद।