Hide Photos and videos in Android – मोबाइल में फोटो और वीडियो कैसे छुपाये

Hide Photos and videos in Android:  दोस्तों आज मैं आप सभी को बताऊँगा मोबाइल में फोटो और वीडियो कैसे छुपाते हैं अगर आप अपने मोबाइल में अपनी पर्सनल फोटो और वीडियो रखते हैं और आप चाहते हैं के कोई उन्हें देख ना सके तो ऐसा आप कर सकते हैं, कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल में गलती से भी पासवर्ड फोटो और वीडियो नहीं देख पायेगा।

दोस्तों आज मैं आपको सभी को मोबाइल compass gallery vault के बारे में जानकारी दूँगा आप मोबाइल compass में अपनी पर्सनल files को hide कर सकते हैं। इस के लिए आपको एक एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा इस का नाम Compass Gallery Vault – Hide Photos & Videos हैं, play store पर इस एप्लिकेशन के 100k+ downloads हैं और रेटिंग 4.5 की मिली हैं।

Compass Gallery Vault App को कैसे use करते हैं?

यदि आप वीडियो के माध्यम से देखने चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं और App Download करने के लिए नीचे दिए गए DOWNLOAD बटन पर क्लिक करें।

WATCH VIDEO:- मोबाइल में फोटो और वीडियो कैसे छुपाय

 

Follow These Steps:

स्टेप 1. सबसे पहले एप्लिकेशन को ओपन कीजिए तो आपके सामने मोबाइल campass आ जाएगा यहाँ आपको compass के बीच में 2 सेकंड दबाना हैं और सभी permission को allow करना हैं, इस के बाद अपना पासवर्ड सेट करना हैं तो ये Vault ओपन हो जाएगा।

 

स्टेप 2. यहाँ आप images, Videos, Audios और Notes छुपा सकते हैं, जो भी file hide करना हैं उस folder पर क्लिक करें और उपर + के निशान पर क्लिक करें के file hide कीजिए।

स्टेप 3. दोस्तों एक बात का ध्यान रखे जब भी इस एप्लिकेशन को Uninstall करेगे तो पहले सभी hide की हुई फाइल को unhide कर लीजिए नहीं तो hide की हुई सभी फाइल हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगी, इस बात का जरूर ख्याल रखे।

दोस्तों अगर आपको ये एप्लिकेशन पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों को whatsapp और facebook पर शेयर जरूर करें धन्यवाद।

 

Leave a Reply