Elyments App Kaise Use Kare: हैलो दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे एक और नई पोस्ट में आज मैं आप सभी को इंडिया के whatsapp के बारे में जानकारी दूँगा इंडिया ने whatsapp जैसा Application Launch किया हैं जिस का नाम Elyments – Social Media Simplified हैं।
Table of Contents
Elyments App Kaise Use Kare
Elyments App में आपको whatsapp और facebook जैसे features मिल जाते हैं जो secure भी हैं। Elyments App एक बार जरूर try कीजिए।
दोस्तों Play Store पर 1M+ downloads हैं और रेटिंग 4.3 की मिली हैं। नीचे दिए गए DOWNLOAD बटन पर क्लिक करें के Elyments App Download करें।
दोस्तों यदि आप Elyments App की पूरी जानकारी वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Follow These Steps:
स्टेप 1. सबसे पहले ऐप ओपन करें Get Started पर क्लिक करें, language select करें.
स्टेप 2. अब यहाँ आपको Mobile नंबर verify करना हैं आपको एक OTP मिलेगा, Mobile number को verified कीजिए.
स्टेप 3. अब यहाँ अपना नाम और पासवर्ड add करना हैं इस के बाद skip करना हैं इस के बाद continue पर क्लिक करें तो ये app ओपन हो जाएगी.
स्टेप 4. यहाँ आपको 4 ऑप्शन मिलेगे Hub, Social, Chat, Alerts, Settings
स्टेप 5. Chat के ऑप्शन में आप Whatsapp की तरह चैट कर सकते हैं, Hub में आपको Trending न्यूज मिलेगी और Game, Social मे आपको facebook के कुछ features मिलेगे, और Alerts में Notification मिलेगे.
स्टेप 6. Settings के ऑप्शन में आपको बहुत सारी सेटिंग मिल जाएगी.
दोस्तों अगर आपको ये जानकारी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट करें धन्यवाद.