Caller Name Announcer Pro: दोस्तो आज मैं आप को इस पोस्ट में एक महत्वपूर्ण एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में बताऊँगा, अगर आप एक एंड्राइड फोन चलाते हैं तो एक बार आपको इस महत्वपूर्ण एंड्राइड ऐप को डाउनलोड करना चाहिए.
ये एप्लीकेशन का नाम Caller Name Announcer Pro हैं जैसे के दोस्तो हमे दिन भर कही सारे कॉल और मैसेज आते हैं अगर दोस्तो आप इस ऐप को चलाते हैं तो अगर आप को किसी का भी कॉल आएगा तो आपका स्मार्टफ़ोन आप को उस बंदे या बंदी का नाम बोल कर बताएगा किसी का मैसेज आएगा तो नाम बोल कर बताएगा.
Caller Name Announcer Pro ऐप को डाउनलोड कैसे करें?
दोस्तो इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करें और कैसे यूज़ करें तो आप विडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए विडियो को आप देख सकते हैं.
सबसे पहले Caller Name Announcer Pro एप्लीकेशन को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करना हैं,
Step 1. एप्लीकेशन को पहली बार ओपन करने के बाद कही सारी अनुमति देना होगा तो ही ये एप्लीकेशन ठीक तरह से काम करेगी.
Step 2. अब आपको एक ऑप्शन मिलेगा Test आपको उस पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपको एक Popup मैसेज मिलेगा तो आपको उस पर Yes पर क्लिक करना हैं तो Test Successful हो जाएगा और एक नया पेज ओपन होगा.
Step 3. अब आपको 4 ऑप्शन मिलेगी Call, Audio, SMS, WhatsApp, आपको कॉल पर क्लिक करना हैं तो ek नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको Times To Announce सेट करना होगा जैसे के कॉल आने के बाद मोबाइल कॉलर का नाम कितनी बार बोलना चाहिए वो आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं इस के बाद बेक आना हैं.
Step 4. अब आप के सामने एक ऑप्शन होगा Test का आप उस पर क्लिक कर के चेक कर सकते हैं के किसी का कॉल आने पर मोबाइल किस तरह से कॉलर का नाम Announce करेगा, आपको यहाँ एक और ऑप्शन मिलेगा Audio का उस पर क्लिक कर के आप Audio की सेटिंग्स कर सकते हैं इस तरह से आप मैसेज की सेटिंग कर सकते हैं.
दोस्तो अब आपके मोबाइल पर किसी का भी कॉल या मैसेज अएगा तो आपका मोबाइल कॉलर का नाम Announce करेगा, दोस्तो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो शेयर ज़रूर करें. धन्यवाद