WhatsApp Data/Net off setting kaise kare: हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा whatsapp ka data off kaise kare अगर आप चाहते हो के आपके मोबाइल में नेट ऑन रहे लेकिन whatsapp पर नेट block हों जाए तो ऐसी ट्रिक आप whatsapp पर लगा सकते हैं।
दोस्तों अगर आप only whatsapp का data बंद करेंगे तो इस के बहुत से फायदे हैं। जैसे के आप online game खेल सकते हैं। online पढ़ाई कर सकते हैं। आप अपने फोन में online कुछ भी करेंगे लेकिन whatsapp पर offline दिखोगे।
अगर कोई आपको whatsapp पर मैसेज करेगा तो only single tick लगेगा। whatsapp की सभी कॉल बंद हों जाएगी।
whatsapp data off करने के लिए google play store से एक ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप का नाम net blocker हैं। Net blocker ऐप के 10L downloads हैं और रेटिंग 3.7 की मिली हैं।
WhatsApp Data/Net off setting kaise kare
निचे दिए गए link पर क्लिक कर के आप ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या play store से भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों आप निचे दिया गए वीडियो को देख कर सीख सकते हैं के net blocker ऐप कैसे यूज़ करते हैं या आप article भी पढ़ सकते हैं।
- ऐप डाउनलोड कर के ओपन करें और सभी permissions को allow करें।
- अब जो नोटिफिकेशन दिख रहे हैं उन्हें हटाएं।
- अब scroll कर के निचे आए तो whatsapp मिलेगा।
- whatsapp के सामने डाटा का आइकन मिलेगा उस पर क्लिक करें तो डाटा आइकन पर एक क्रॉस का निशान आ जायेगा।
- अब निचे left side में on/off का बटन मिलेगा।
- अब इस बटन को on करो तो एक pop-up आयेगा यहां ok पर क्लिक करें। फिर एक और pop-up आयेगा यहां allow पर क्लिक करें।
- फिर एक और pop-up आयेगा यहां cancel पर क्लिक करें अब इस ऐप में हमारा काम हो गया।
- अब whatsapp पर एक सेकंड के लिए दबाए तो एक pop-up आएगा यहां i बटन पर क्लिक करें।
- अब whatsapp की app info की सेटिंग ओपन हो जाएगी यहां आपको whatsapp को force stop करना होगा इस के बाद recent app से whatsapp को close करना होगा।
- इस के बात whatsapp का data/net off हो जाएगा। सब एक बात का खयाल रखना wharsapp open मत करना।
- इस सेटिंग को बंद करने के लिए Net blocker ऐप में जो सेटिंग हमने on की थी उसे off करना होगा।
दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट पसंद आई हैं तो इसे शेयर ज़रूर करना कोई सवाल हो तो कमेंट करें। धन्यवाद
WATCH VIDEO: WhatsApp Data/Net off setting kaise kare