Mobile Ka Storage Kaise Badhaye: दोस्तों आज में आप सभी को इस पोस्ट में बताऊँगा मोबाइल का स्टोरेज कैसे बढ़ाते हैं हमारे मोबाइल में बहुत सारी जनक फ़ाइल होती हैं डुप्लीकेट फ़ाइल होती हैं, WhatsApp मीडिया फ़ाइल होती हैं जिस की वजह से मोबाइल का स्टोरेज फुल हो जाता हैं तो आज हम सीखेंगे फोन मेमोरी कैसे खाली करें।
Mobile Ka Storage Kaise Badhaye
Phone Storage Kaise Kam Kare सभी लोगों के मन में ये सवाल ज़रूर आता होगा Internal memory badhane ke liye एक एप्लीकेशन की जरूरत होगी इस का नाम File by Google: Clean up space on your phone हैं, ये Google की Official App हैं Play store पर इस एप्लीकेशन को 100M+ बार डाउनलोड किया गया हैं।
ये भी पढ़े
° 4 बेस्ट एंड्राइड टिप्स एंड ट्रिक्स
File by Google एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करें?
यदि आप वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं
स्टेप 1. सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर के एप्लीकेशन को डाउनलोड करें ओपन करें, सभी Permissions को Allow करें, एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपके सामने आपके मोबाइल का Internal Storage देखने के लिए मिल के कितना फुल हैं कितना खाली हैं कितना यूज़ हुआ हैं सारी जानकारी मिलेगी।
स्टेप 2. नीचे आपको बहुत सारे महत्वपूर्ण फीचर मिलेगे जिन की सहयता से आप मोबाइल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं, आपको नीचे ये सभी ऑप्शन मिलेगा।
Junk files: आपके मोबाइल में कितनी Junk files हैं सभी देख सकते हैं उन की size देख सकते हैं और आसानी से डिलीट कर सकते हैं एक क्लिक में,
WhatsApp media: आपने WhatsApp की कितनी फोटो, वीडियो डाउनलोड किया हैं देख सकते हैं उन की size देख सकते हैं और आसानी से डिलीट कर सकते हैं,
Duplicate files: आपके मोबाइल में कितनी Duplicate फ़ाइल हैं कितना space यूज़ कर रही हैं देख सकते हैं और आसानी से डिलीट कर सकते हैं,
Large files: आपके मोबाइल में कितनी बड़ी बड़ी वीडियो ऑडियो फ़ाइल हैं देख सकते हैं कितनी size हैं देख सकते हैं और आसानी से डिलीट कर सकते हैं,
आपके मोबाइल में और भी एप्लीकेशन होगी उन की मीडिया फ़ाइल भी यहां देखने को मिलेगी आप उन्हें आसानी से डिलीट कर सकते हैं और आपने मोबाइल के Storage को badha सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की जानकारी आपने सभी दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर कीजिये इस एप्लीकेशन से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेन्ट ज़रूर कीजिये धन्यवाद।
WATCH VIDEO:- फोन मेमोरी कैसे खाली करें
ये भी पढ़े