Super Status Bar: हैलो दोस्तो स्वागत हैं आपका हमारे एक और नई पोस्ट में आज मैं आप सभी को Super Status Bar application के बारे में जानकारी दुंगा जिस की मदद से आप मोबाइल के status bar को customize कर सकते हैं।
Table of Contents
Super Status Bar App Download
Super Status Bar – Gestures, Notifications & more ऐप के play store पर 500K+ downloads है और रेटिंग 3.8 की मिली हैं। ये 3.55 MB का ऐप हैं। नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर के ऐप डाउनलोड करें।
Super Status Bar ऐप यूज़ कैसे करें?
दोस्तों अगर आप वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं।
Follow these steps:
स्टपे 1. ऐप ओपन करें Start पर क्लिक करें सभी permission को allow करें। अब Gestures पर क्लिक करें यहां आपको बहुत सारे फीचर मिलेगे।
स्टेप 2. Single tap पर क्लिक करें यहां आप किसी भी ऑप्शन को सेट कर सकते हैं। जैसे के स्क्रीन शॉट। अब status bar पर single tap करने पर स्क्रीन शॉट होगा।
इसी प्रकार से आप Double tap, Long Press, swipe left, swipe rigth पर भी action सेट कर सकते हैं।
अगर आपको ये बंद करना हैं तो ऐप के होम स्क्रीन पर आना है और stop पर क्लिक करना हैं तो ये बंद हो जाएगा।
दोस्तों यदि आपको ये ऐप पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हो तो कॉमेंट करें धन्यवाद।