4 Best Android Tips and Tricks: आज में आप सभी को इस पोस्ट में 4 Best Android Tips and Tricks के बारे में जानकारी दूँगा, यदि आप एक एंड्राइड मोबाइल चलते हैं तो ये 4 hack and tricks आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगे, इन 4 ट्रिक्स की सहयता से आप मोबाइल को चोरी होने से बचा सकते हैं, मोबाइल की बैटरी को खराब होने से बचा सकते हैं, मोबाइल का गलत इस्तेमाल होने से बचा सकते हैं।
Table of Contents
4 Best Android Tips and Tricks
4 बेस्ट ट्रिक युज़ करने के लिए सिर्फ एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना हैं इस का नाम “Pocket Sense – Anti – Theft Alarm” हैं
Pocket Sense – Anti – Theft Alarm एप्लीकेशन का उपयोग कैसे करना हैं?
यदि आप वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को आप देख सकते हैं और इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: मोबाइल में इन्टरनेट कनेक्शन को लॉक कैसे करें
Follow These Steps
स्टेप 1. एप्लीकेशन को ओपन करना हैं तो आपके सामने 4 ऑप्शन आ जाएगे 1st फीचर का नाम Pocket Sense Mode हैं इस फीचर की सहयता से आप मोबाइल को चोरी होने से बचा सकते हैं, इस ऑप्शन को ऑन करने के बाद आप मोबाइल की स्क्रीन को ऑफ कर के जेब में रखेंगे और कोई भी चोर आपके मोबाइल को आपके जेब से बाहर निकालेगा तो आपके मोबाइल में Alarm बजना शुरू हो जायेगा और आपको पता चल जाएगा के किसी ने आपके मोबाइल को जेब से बाहर निकाला हैं, जब भी आप किसी भीड़ भाड़ वाला इलाके में जाए तो इस सेटिंग्स को ऑन कर के मोबाइल को जेब में रखे ले आपका मोबाइल चोरी होने से बचेगा।
स्टेप 2. 2nd फीचर का नाम Charge Sense Mode हैं इस फीचर की सहयता से आप मोबाइल चार्ज पर Alarm सेट कर सकते हैं, इस फीचर को ऑन करने के बाद आप मोबाइल को चार्ज पर लगा कर छोड़ देंगे और कोई और व्यक्ति आपके मोबाइल को चार्ज से निकालेगा तो आपके मोबाइल में Alarm बजना शुरू हो जायेगा और आपको पता चल जाएगा के किसी ने मोबाइल को चार्ज से निकला हैं।
स्टेप 3. 3rd फीचर का नाम Motion Sense Mode हैं इस फीचर की सहयता से आप मोबाइल का गलत इस्तेमाल होने से बचा सकते हैं यदि आप इस फीचर को ऑन कर के मोबाइल को कहीं पर भी रख देगे और कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल का
हाथ लगायेगा तो मोबाइल में Alarm बजना शुरू हो जायेगा।
स्टेप 4. 4th फीचर का नाम Battery Full Sense Mode हैं इस फीचर की सहयता से आप मोबाइल की बैटरी को खराब होने से बचा सकते हैं यदि आप मोबाइल को चार्ज पर लगा का भूल जाते हैं और मोबाइल 100% चार्ज होने के बाद भी चार्ज पर लगा रहता हैं तो आप इस फीचर को ऑन कर के मोबाइल को चार्ज पर लगाए इस के बाद आपके मोबाइल में 100% चार्ज होने पर Alarm बजना शुरू हो जायेगा।
दोस्तों इस पोस्ट को Social Media पर शेयर ज़रूर कीजिये इस एप्लीकेशन से संबंधित कोई जानकारी तथा अन्य सवाल पूछने के लिए कॉमेंट ज़रूर कीजिये धन्यवाद।