3 Best Call Recorder Apps for Android: Call Recording एक ऐसा Feature है जिसकी हमें कई बार जरूरत पड़ती है। आज कोई भी किसी पर आसानी से विश्वास नहीं करता। सच को भी साबित करने के लिए सबूत की आवश्यकता होती है। ऐसे में स्मार्टफोन का यह फीचर हमारे लिए बहुत कीमती है आज स्मार्टफोन का प्रयोग हर कोई करता है। इसलिए किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में हम किसी भी कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है।
आइए जाने 3 Best Call Recorder Apps के बारे में जिनसे आप अपने एंड्रॉयड फोन में Call Record कर सकते है।
अगर आपके फोन में Inbuilt रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज ऐसे ऐप्स मौजूद है जिनसे आप ना केवल फोन कॉल (Phone Call) बल्कि व्हाट्सएपकॉल (whatsapp), स्काइप कॉल (Skype Call) भी रिकॉर्ड कर सकते है। आइए जाने 3 Best Call Recorder Apps for Android के बारे में -:
Table of Contents
3 Best Call Recorder Apps for Android
- Call Recorder Cube ACR App
- Automatic Call Recorder
- Call Recorder ACR
डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो यह कई परमिशन (permission) मांगेगा, आपको उन सबको allow करना है Allow करने के बाद ही यह ऐप्स ठीक तरह से कार्य करेंगे।
आप इन रिकॉर्डिंग को शेयर (किसी दूसरे को भेजना) भी कर सकते है। आप जब चाहे इसे सुन सकते है।
कुछ सेटिंग्स करने के बाद आप इन Apps का प्रयोग कर सकते है।
2. Call Recorder Cube ACR App
रेटिंग: 4.1*
स्पेस: 9.6 MB
डाउनलोड: 10 M+
(Automatically) कॉल रिकॉर्ड करने के लिए:
- अपना व्हाट्सएप ओपन कीजिए।
- 3 Dots पर क्लिक कीजिए।
- रिकॉर्डिंग पर क्लिक कीजिए।
- फिर Default Recording को ऑन कीजिए।
(by default यह सेटिंग ऑफ होती है)
Whatsapp-> 3 dots-> Recording-> On Default Recording
जब भी आप के फोन पर कोई कॉल आएगा तो आपकी फोन की स्क्रीन पर एक माइक का आइकन (Icon) दिखाई देगा, अगर आप चाहते हैं वह दिखाई ना दे तो आप उसे Hide भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको फिर से Settings पर जाना होगा और उसे ऑफ करना होगा। इससे आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर कोई आइकन (Icon) दिखाई नहीं देगा।
इस ऐप के और अधिक फीचर्स का प्रयोग करने के लिए आपको इसका Premium Plan लेना होगा।
- ये भी पढ़े: Whatsapp की voice कॉल कैसे रेकॉर्ड करे
यह ऐप किसी-किसी phone system को support नहीं करता और व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्ड नहीं करता तो आप दूसरा ऑप्शन try कर सकते है।
2. Automatic Call Recorder
रेटिंग: 3.8*
स्पेस: 4.7 MB
डाउनलोड: 100 M+
यह कॉल रिकॉर्डिंग के लिए बहुत ही पावरफुल ऐप है। बस प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए और यह अपने आप ही (Automatically) आपकी सारी कॉल रिकॉर्ड कर देगा।
आपको इसमें और भी कई ऑप्शन मिलते हैं जैसे Recording में AudioFormat (Bluetooth, Automatic Speaker, Recording Volume) आदि जिसे आप अपने हिसाब से Set कर सकते है।
यहां पर आपको क्लाउड (Cloud) ऑप्शन भी मिलेगा जिससे आपके फोन का ज्यादा स्पेस कवर नहीं होगा।
अगर आप कुछ Selected Numbers की ही कॉल रिकॉर्ड करना चाहे तो आपको यह सुविधा भी मिल जाएगी।
Recording mode में जाकर जिन Contact Numbers की कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं उन्हें सिलेक्ट कीजिए और आपकी कॉल रिकॉर्ड हो जाएगी।
3. Call Recorder ACR
रेटिंग: 3.4*
स्पेस: 8.3 MB
डाउनलोड: 10 M+
इस ऐप में आपको कई Category मिलेंगी जैसे: Incoming/ Outgoing/ Important Call
3 lines पर क्लिक करने पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जैसे Recycle bin।
इस ऐप का प्रीमियम प्लान Activate करने पर आपको कुछ Premium Features भी मिलेंगी जिन्हें आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
इन 3 Best Call Recorder Apps for Android के माध्यम से हम किसी की भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते है और अपनी सुविधा अनुसार प्रयोग कर सकते है।